srinath-university
श्रीनाथ अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी महोत्सव में प्रतिभागिता के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि १८ दिसंबर, २०२३

"७वाँ अंतर्राष्ट्रीय श्रीनाथ हिन्दी महोत्सव जमशेदपुर, २०२३"

उद्देश्य

हिन्दी हमारी राजभाषा है l १४ सितम्बर, १९४९ ई. में हिन्दी को राजभाषा का दर्जा मिला l संविधान सभा में एक मत से हिन्दी को राजभाषा घोषित करते हुए अनुच्छेद ३४३ में इस बात का उल्लेख किया गया कि भारत की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी l परन्तु  इतना कुछ करने के बाद भी हिन्दी को वह  स्थान अपने ही देश में नहीं मिल सका, जिसकी वह अधिकारिणी है l  हिन्दी को देश की राजभाषा घोषित किए जाने के बाद  भी अंग्रेजी भाषा के बढ़ते चलन और लोगों के द्वारा हिन्दी की अनदेखी करने के कारण १४ सितम्बर १९५३ ई . से  प्रत्येक वर्ष हिन्दी दिवस मनाया जाना आरंभ हुआ l

‘”संध्या शम्भू एजुकेशनल ट्रस्ट” के द्वारा २०१६ में स्थापित “श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में  “श्रीनाथ हिन्दी महोत्सव” का आयोजन होता आया है l इस अवसर पर देशभर के महाविद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित होते रहे हैं l वर्ष २०२१ में “श्रीनाथ विश्वविद्यालय” की स्थापना के पश्चात  “श्रीनाथ  हिन्दी महोत्सव” का आयोजन विश्वविद्यालय के अंतर्गत किया जा रहा है l

इस आयोजन के द्वारा छात्र–छात्राओं को एक मंच प्रदान किया जाता है जहाँ वे हिन्दी भाषा एवं साहित्य के अपने ज्ञान और रचनात्मक कृतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे हैं l

 इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय श्रीनाथ हिन्दी महोत्सव में शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, सृजन एवं संगीत से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहा है जिसके द्वारा विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति रूचि जागृत होती है एवं वे हिन्दी भाषा को आत्मसात कर पाते हैं l श्रीनाथ हिन्दी महोत्सव के अवसर पर हिन्दी साहित्य के सभी विधाओं से विद्यार्थियों को जोड़ने एवं जुड़ने का  अवसर मिलता है l छात्र–छात्राएं,  हास्य व्यंग्य की कविताओं के पाठ के साथ–साथ निबन्ध, हिन्दी व्याकरण, हिन्दी साहित्य एवं हिन्दी के मूर्धन्य साहित्यकारों से परिचित हो पाते हैं l इस अवसर पर हिन्दी साहित्य से जुड़े  विद्वान्, विशारद, कवि, कोविद मंच की शोभा बढ़ाते हैं । उनके व्याख्यान जहाँ दर्शकों को मंत्र मुग्ध करते हैं, वहीं वे हिन्दी भाषा से जुड़ी कई ऐसी बातें विद्यार्थीवर्ग को बताते हैं, जिनसे वे अब तक अनभिज्ञ थे l श्रीनाथ विश्वविद्यालय के द्वारा हिन्दी महोत्सव का आयोजन हिन्दी भाषा के लिए किया गया हमारा एक लघु प्रयास है जिसमें श्रीनाथ विश्वविद्यालय पूरी निष्ठा के साथ प्रयत्नशील है और आगे भी हिन्दी की सेवा ऐसे ही निरंतर करता रहेगा l