srinath-university
श्रीनाथ अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी महोत्सव में प्रतिभागिता के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि १८ दिसंबर, २०२३

७ वर्ष पूर्व सन् २०१६ में “संध्या शम्भु एजुकेशनल ट्रस्ट” द्वारा स्थापित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जमशेदपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में पदार्पण किया l तदोपरांत महाविद्यालय प्रबंधन के दृढ़ इच्छाशक्ति एवं अथक प्रयास के फलस्वरूप आज श्रीनाथ विश्वविद्यालय अस्तित्व में आ चुका है। संस्थान की स्थापना के साथ ही हिन्दी को समर्पित “श्रीनाथ हिंदी महोत्सव” का शुभारम्भ किया गया।

हिन्दी की संवेदना, इसकी व्यापकता और सार्वभौम स्वीकार्यता के प्रति यह समारोह हमारा एक लघु प्रयास है l जिस हिन्दी भाषा को हम सब दिन-रात जीते हैं, जो हमारे जीवन के अनुभूतियों को प्रकट करने में हमारी सहचरी है, उसके प्रति हम सभी नतमस्तक हैं। विद्वानों एवं विशारदों के वक्तव्यों से आलोकित यह महोत्सव, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के माध्यम से,  हिन्दी भाषा को शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, सृजन एवं संगीत से जोड़ने तथा जुड़ने का अवसर प्रदान करता है l

श्रीनाथ विश्वविद्यालय का हिन्दी महोत्सव अपनी प्रसिद्धि के फलस्वरूप अंतरराष्ट्रीय फलक पर परचम लहरा रहा है, साथ ही महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं प्रतिभागियों के प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने तथा हिन्दी भाषा और संस्कृति को संरक्षित करने का अनुठा प्रयास है l

विश्वविद्यालय परिवार हिन्दी भाषा के माध्यम से भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए कटिबद्ध है।

वीडियो संग्रह